Wednesday, October 15, 2025
Homeअपराधपत्नी ने किया पति का मर्डर! पत्नी पुलिस के गिरफ्त में...

पत्नी ने किया पति का मर्डर! पत्नी पुलिस के गिरफ्त में…

अजय श्रीवास्तव /धमतरी। जिले के नगरी विकासखंड में हत्या का मामला सामने आया है जहां पत्नी ने ही अपने पति की गला घोट कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप निर्मलकर और उसकी पत्नी रामेश्वरी निर्मलकर के बीच प्रदीप के शराब पीने को लेकर लगातार वाद विवाद होता था जिस पर पति के द्वारा पत्नी पर हाथ भी उठाया जाता था।

लेकिन कल पति ने जमकर शराब पीकर घर की छत पर बैठा हुआ था। नशे की हालत में सीढ़ी उतरते समय पति का संतुलन बिगड़ा और वह गिरते हुए नीचे आंगन में गिर पड़ा था। लेकिन रोज के विवाद से नाखुश रामेश्वरी में जमीन पर पड़े हुए पति के गले में फर्श पौछने वाले गीले कपड़े को लपेट कर उसकी सांसें रोक दी।

सीधी से गिरने के कारण प्रदीप के सिर में चोट भी लगी थी। लेकिन पत्नी ने अपनी करतूत को छुपाने के लिए मोहल्ले वालों को इकट्ठा कर यह बताया कि प्रदीप छत से गिर पड़ा और दीवाल से से टकराने कारण उसकी मौत हो गई। मोहल्ले वालों की शिकायत पर नगरी पुलिस मौके पर पहुंची और सब का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिला अस्पताल में शॉर्ट पोस्टमार्टम में मृतक की सामान्य मौत की बात झूठी कहानी निकली।

यह भी पढ़ें :- तमिलनाडु में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले – हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड भी नहीं लगाते

वही बता दें की शॉर्ट पीएम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। नगरी थाना पुलिस ने आरोपी महिला ऊपर अपराधिक प्रकरण धारा 302, 120 वीं अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे धमतरी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments