Friday, July 4, 2025
Homeरायपुरआज से 6 दिनों के लिए कुम्हारी ओवरब्रिज बंद, देखें क्या है...

आज से 6 दिनों के लिए कुम्हारी ओवरब्रिज बंद, देखें क्या है दुर्ग आने-जाने का रोड मैप

रायपुर। कुम्हारी ओवरब्रिज के दुर्ग से रायपुर मार्ग में मरम्मत कार्य के बाद लाड टेस्ट होने के चलते आज से आगामी 6 दिनों के लिए दुर्ग से रायपुर एवं रायपुर से दुर्ग आने वाले वाहन चालकों के लिए ओवर ब्रिज मार्ग पूर्णतः प्रतिबंध कर दिया गया है। जाम से बचने हेतु चार पहिया एवं छोटे वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया है। जिसके अनुसार चरोदा क्षेत्र के नागरिक रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरूदडीह, ग्राम पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग, खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के लोग रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग, दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का प्रयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें :- दादा नकुल देव जी के दिखाए गए मार्ग पर चलकर हमें जनसेवा करना है – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

यातायात पुलिस दुर्ग (दुर्ग-भिलाई) ने आम नागरिकों से अपील की है कि रायपुर आना-जाना करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा दिये गये अपने-अपने क्षेत्र के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और अपना समय एवं ईधन दोनों बचाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments