नई दिल्ली। देशभर में आज विश्वकर्मा जयंती धूम-धाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री इस दौरान पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू करने वाले हैं। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए कारीगरों और श्रमिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बता दें कि मोदी रविवार को पीएम विश्वकर्मा योजना की भी औपचारिक शुरुआत करने जा रहे हैं। रविवार 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन भी है। वही 15 अगस्त के दिन अपने भाषण में उन्होंने इस योजना की घोषणा की थी, जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी। यह योजना 13 हजार करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ केंद्र द्वारा वित्त पोषित की जाएगी। इसका उद्देश्य पारंपरिक शिल्प में लगे लोगों को समर्थन और कौशल प्रदान करना है और इसमें 18 ऐसे शिल्पों को शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- एक बार फिर चली Loan Apps पर मोदी सरकार की तलवार! Google और Apple को मिला ये आदेश
योजना के तहत पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र एवं आईडी कार्ड के माध्यम से विश्वकर्माओं को पहचान प्रदान की जायेगी। उन्हें कौशल उन्नयन के लिए क्रेडिट सहायता और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, इसमें बुनियादी और उन्नत प्रशिक्षण, 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, 1 लाख रुपये तक संपार्श्विक-मुक्त क्रेडिट सहायता (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) रियायती दर पर शामिल होंगे। 5 प्रतिशत की ब्याज दर, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता शामिल है।
‘यशोभूमि’ इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने जन्मदिन पर राजधानी दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (आईआईसीसी) के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर-25 से जोड़ने वाले नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का एक्सटेंशन होगा, जो ‘यशोभूमि’ को सीधे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जोड़ेगा। इसके अलावा आज विश्वकर्मा पूजा भी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की भी शुरुआत करेंगे।