अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल का गठन इसलिए किया गया था, कि प्रदेश में किए जा रहे अवैध मादक पदार्थों गांजा, चरस, कोकीन (चिट्टा) देशी, अंग्रेजी शराब से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाया जा सके। जिसके व्यापक नतीजा भी सामने आए।
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य की सीमा से होने वाले अवैध उत्पादन किए हुए गांजे को परिवहन करने के मामले में लगातार सफलता इस टीम के गठन के बाद प्राप्त हो रही है। पुलिस की लगातार कार्यवाही से देश के मध्यप्रदेश,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों तक के तस्कर आज सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
आज फिर राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में एक मुखबिर की सूचना के आधार परंतु फाइबर सेल और पुलिस थाने की संयुक्त कारवाही में मोटरसाइकिल में कहीं और से लाकर रायपुर आकर किसी को बेचने आने वाले हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए भनपुरी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास से लाखों रुपए कीमत का अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया।
यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री श्री साय से रामलला दर्शन योजना से जुड़े पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात
पुलिस ने दोनों आरोपियो के कब्जे से 2 लाख 70 हजार रुपए कीमत का 27 किलो 50 ग्राम गांजा सहित 01 दोपहिया वाहन एवं 03 नग मोबाईल फोन को पुलिस ने बरामद किया गया है। मामले में खमतराई थाना पुलिस ने नारकोटिक एक्ट की धारा 20 (बी) का मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. भागवत साहू निवासी किकीरमेटा गांव आर. जामगांव दुर्ग।
02. सुरेश कुजांम निवासी ग्राम छुही केरेगांव धमतरी।