अजय श्रीवास्तव/ रायपुर — आज फिर प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग महानदी भवन अटल नगर नवां रायपुर से अपर सचिव ने एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश के 05 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। ये सभी अधिकारी 2014-16 वर्ष के है।
राज्य सरकार ने मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव ने महानदी भवन अटल नगर नवां रायपुर ने एक आदेश जारी करते हुए 14 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारीयों को उनके स्थानांतरण करते हुए नये स्थान का दायित्व सौंपा गया है। गौर करने वाली बात यह रही, कि इस सूची में राजधानी रायपुर के किसी भी अधिकारी का नाम स्थानांतरण सूची में शामिल नहीं है। इन सभी अधिकारियों को वर्तमान जिला पदस्थापना से दूर दूसरे जिलों में भेजा गया है।