अजय श्रीवास्तव / रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग महानदी भवन नवा रायपुर से अपर सचिव द्वारा एक आदेश जारी किया है। जिसमें प्रदेश भर के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (S.P.) एवं पुलिस महानिरीक्षक (I.G.) रैंक के अधिकारियों की पदस्थापना नये जिलों के साथ ही प्रदेश पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में की गई है।
राजधानी रायपुर, बिलासपुर ,दुर्ग, कोरबा, धमतरी, रायगढ़, बलौदाबाजार सहित अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया है वहीं बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक को राजधानी रायपुर की कमान सौंपी गई है। अपराधियों में जिनके नाम से दहशत फ़ैल जाती है , उस अधिकारी आजाद बहादुर शत्रु को रायपुर STF की कमान सौंपी गई है ।
रायपुर राजधानी के अब पुलिस महानिरीक्षक का दायित्व रतनलाल डांगी की जगह कमान अमरेश मिश्रा को सौंपा गया है। पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी की पुलिस अकादमी चंदखुरी की कमान सौंपी गई है।
यह भी पढ़े : आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने के मोदी सरकार के निर्णय का बृजमोहन ने किया स्वागत…
विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने के साथ ही इस बात के संकेत मिलने लगे थे कि जिलों में पुलिस अधीक्षकों एवं महानिरीक्षक पद के अधिकारियों की पदस्थापन पूर्ववर्ती सरकार ने कई थी , उनका स्थानांतरण जल्द से जल्द किया जायेगा। ऐसी उम्मीद थी कि यह लिस्ट गणतंत्र दिवस के पहले जारी हो जाएगी। लेकिन दो माह बाद आखिरकार पुलिस विभाग में कार्यरत सीनियर एवं जुनियर IPS अधिकारियों की स्थानांतरण हो गया ।