जगदलपुर। ग्राम झार उमरगांव में क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शानदार अंदाज में हुआ। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल रहे। ग्राम पहुंचने पर सरपंच सुकरूराम ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ग्राम झार उमरगांव और ग्राम छोटेदेवड़ा की टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे अंतिम क्षणों तक यह तय करना कठिन हो गया कि विजेता कौन बनेगा। विधायक लखेश्वर बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता में असली जीत दर्शकों की हुई, जिन्होंने रोमांच से भरपूर फाइनल मुकाबला देखा।
ग्राम छोटेदेवड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 118 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झार उमरगांव की टीम ने भी बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन निर्धारित ओवरों में 100 से अधिक रन ही बना सकी। इसके साथ ही ग्राम छोटेदेवड़ा की टीम विजेता बनी। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस आयोजन में बालेशचंद्र दुबे, मानसिंह कवासी, सुकरू कश्यप, मधु निषाद, वीरेंद्र सेठिया, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, अर्जुन, मगरत, नारायण सहित कई गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।