अजय श्रीवास्तव /रायपुर। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पद के पार्षद पद से मनोनित हुए महापौर का कांग्रेस की प्रदेश सरकार के जाने के बाद उन पर भाजपा सरकार की नजरे टेढ़ी हो चुकी है। जैसे ही प्रदेश में सरकार बदली थी ठीक दूसरे दिन ही भाजपा पार्षदों ने महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बैठक की थी।
आज फिर एक बार विष्णुदेव सरकार ने महापौर को झटका दिया है, उनके निवास पर लगे तीन सुरक्षा कर्मियों को हटाने का आदेश जारी कर उन्हें वहां से वापस बुला लिया है। जैसे ही सत्ता बदलीं है उसके बाद से ही महापौर एजाज ढेबर के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बुलडोजर कार्यवाही की जा रही है।