Friday, July 4, 2025
Homeराजनीतिदक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बैठक में...

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बैठक में कार्यकर्ता और नेताओं के अंदर भरा जोश…

रायपुर। दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई इस बैठक में विधानसभा के प्रत्याशी आकाश शर्मा मौजूद रहे एवं मंच पर प्रदेश के एवं जिले के नेता एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को इस उप चुनाव में जीतने के लिए संकल्प लिया बैठक का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे द्वारा किया गया एवं बड़ी संख्या पर महिला कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए।।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की आज की महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रायपुर शहर के कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता को एकजुट होकर इस दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में हमें हमारे युवा शक्ति विधानसभा के प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए मिलकर काम करना है आप सभी कांग्रेस परिवार के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर में जाकर कार्य करना है भारतीय जनता पार्टी के पिछले 9 महीने की सरकार में जिस तरह से पूरे प्रदेश में अपराध अपनी चरण सीमा पार कर चुका है महिलाओं के साथ छेड़खानी बलात्कार के अनगिनत मामले प्रदेश में दर्ज हो चुके हैं कानून व्यवस्था बेहाल हो चुकी है इन सभी मुद्दों को लेकर हमें दक्षिण की जनता के बीच में जाना है दक्षिण की जनता भली-बड़ी जान रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने एक निष्क्रिय व्यक्ति को अपना प्रत्याशी चुना है हमें मिलकर हमारे युवा प्रत्याशी को इस दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में भारी मतों से जीत दिलानी है।।

दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा की आज मैं बैठक में कोई भाषण देने नहीं आया हूं सिर्फ आप सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हमारी महिला कांग्रेस की माताएं और बहाने इन सभी से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आया हूं जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने मुझ जैसे सामान्य वर्ग के घर से आने वाले कार्यकर्ता को विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है उसके लिए मैं सर्वप्रथम राष्ट्रीय के शीश नेतृत्व का एवं प्रदेश के शीश नेतृत्व का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं और आप सभी से आशीर्वाद लेकर आप सबको यह विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी मिलकर इस दक्षिण विधानसभा को जीत कर कांग्रेस की झोली में डालेंगे जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने एक निष्क्रिय व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है हम सभी एकजुट होकर मेहनत करेंगे तो निश्चित तौर पर इस विधानसभा को जीतने में सफल रहेंगे।।

यह भी पढ़ें :- विष्णुदेव साय की डबल इंजन की सरकार को और मजबूत बनायेंगे – सुनील सोनी

बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा , AICC राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु ,पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महापौर एजाज डेबर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी आदि।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments