रायपुर। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जगदलपुर पहुंचकर बस्तर की अधिष्ठात्री देवी माँ दंतेश्वरी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। आगामी लोकसभा चुनाव में देश भर में अपनी -अपनी पार्टी जीत सुनिश्चित करने जनसभा जैसे कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच रहे है। इसी क्रम में कांग्रेस की जीत और पार्टी की सरकार बनाने माँ से आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोककल्याण की मनोकामना माता जी से की गई।
बता दें कि राहुल गांधी आज बस्तर पहुंच रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी की सभा में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटेगी। हालांकि अभी राहुल के पहुंचने का समय तय नहीं है। वहीं माना जा रहा है कि राहुल गांधी PM मोदी के वादों पर बातों पर काउंटर करेंगे। चार दिन पहले 8 अप्रैल को PM मोदी ने भानपुरी के आमाबाल गांव में जनसभा की थी।
यह भी पढ़ें :- कांग्रेस के पूर्व नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने राहुल गांधी को लिखा पत्र…
अब इसी जगह से करीब 20 किमी पहले बस्तर में राहुल की सभा होगी। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और मंत्री केदार कश्यप का गढ़ माना जाता है। ऐसे में भाजपा के वर्चस्व वाले इस इलाके के ग्रामीणों को साधने राहुल गांधी पहुंच रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर में वे विधानसभा चुनाव के समय बस्तर आए थे।