Saturday, July 5, 2025
Homeराष्ट्रीयआध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के दिमाग की हुई सर्जरी, पीएम ने...

आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के दिमाग की हुई सर्जरी, पीएम ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव पिछले कुछ दिनों से सिर दर्द के कारण अस्स्वस्थ चल रहे थे। इसके चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में 17 मार्च को उनके ब्रेन की सर्जरी की गई। ब्रेन सर्जरी उपरांत सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने वीडियो मैसेज के जरिये बताया कि उनकी हालत अभी ठीक है।

गौरतलब है कि पिछले चार हफ्तों से सद्गुरु जग्गी वासुदेव को सिरदर्द की शिकायत थी। सिर दर्द के बावजूद उन्होंने कार्यक्रम और गतिविधियों को जारी रखा। इसी बीच जब वो 15 मार्च को दिल्ली पहुंचे तो सिर दर्द असहनीय हो गया। इसके बाद उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनित सूरी की सलाह पर शाम 4:30 बजे उनका एमआरआई स्कैन किया गया। जांच में मालूम चला कि उनके मस्तिष्क में सूजन है और ब्लीडिंग हो रही है। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किए जाने की सलाह दी गई।

वही बता दें की 17 मार्च को सद्गुरु की न्यूरोलॉजिकल स्थिति तेजी से बिगड़ी और उनके बाएं पैर में कमजोरी महसूस हुई और सिर दर्द भी बढ़ गया। इसके बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों की एक टीम जिसमें डॉ विनित सूरी, डॉ प्रणव कुमार, डॉ सुधीर त्यागी और डॉ एस चटर्जी शामिल थे ने सद्गुरु के भर्ती होने के कुछ ही घंटों के भीतर एक आपातकालीन सर्जरी की।

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- कांग्रेस का बड़ा बुरा हाल है…

पीएम मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद से ही सद्गुरु जग्गी वासुदेव तेजी से रिकवर हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मस्तिष्क की सर्जरी कराने वाले आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव से बात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव से बात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments