Sunday, July 6, 2025
Homeराजनीतिदक्षिण में परिवर्तन की आहट, तोड़ देगी इंडिया गठबंधन : पीएम मोदी

दक्षिण में परिवर्तन की आहट, तोड़ देगी इंडिया गठबंधन : पीएम मोदी

तमिलनाडु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के तूफानी दौरे पर कन्‍याकुमारी (तमिलनाडु) पहुंचे। उन्‍होंने रैली को संबोधित कर कहा कि इंडिया गठबंधन कभी तमिलनाडु का विकास नहीं कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन तमिलनाडु को कभी विकसित नहीं होने देगा। पीएम ने कहा कि इनका इतिहास घोटालों और भ्रष्‍टाचार का रहा है।

पीएम मोदी कन्‍याकुमारी में तमिल भाषा में अभिवादन कर भाषण की शुरुआत

शुक्रवार को कन्‍याकुमारी में पीएम मोदी ने अपने खास अंदाज में संबोधन की शुरुआत की। उन्‍होंने लोगों के हुजूम का तमिल भाषा में अभ‍िवादन कर भाषण की शुरुआत की। इसके पहले महिलाओं ने पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा, आज कन्याकुमारी के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, वह बहुत दूर तक जाने वाली है। साल 1991 में एकता यात्रा लेकर मैं कन्याकुमारी से कश्मीर गया था और अब कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले कुछ दिनों में दक्षिण भारत के प्रदेशों के कई शहरों में रैली और रोड-शो करने वाले है।

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ में विमान सुविधाओं के विस्तार को बड़ी सफलता

पीएम मोदी ने कहा, देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को जम्मू कश्मीर के लोगों ने नकार दिया है। अब तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। मैं तमिलनाडु में बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूं। डीएमके औऱ कांग्रेस के इंडी अलांयस का सारा घमंड बीजेपी तोड़कर रख देगी। बीजेपी लगातार दक्षिण भारत में पैर जमाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, पार्टी को कर्नाटक छोड़कर अन्‍य दक्षिण भारतीय राज्‍यों में अपेक्षित सफलता अभी तक नहीं मिली है।

उन्‍होंने कहा, डीएमके और कांग्रेस के इंडी अलांयस तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकते। इन्हें लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना है। एक ओर बीजेपी की विकास की स्कीम होती है वहीं दूसरी तरफ इनके घोटाले होते हैं। इंडी अलांयस के नाम 2जी स्कैम है और डीएमके उसका हिस्सेदार थी। हमारे नाम पर उड़ान स्कीम है, इंडी अलांयस के नाम पर हेलिकॉप्टर स्कैम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments