Saturday, July 5, 2025
HomeअपराधCrime News : ये बस स्टैंड पर फिर दबोचा गया 21...

Crime News : ये बस स्टैंड पर फिर दबोचा गया 21 किलो अवैध गांजें सहित तस्कर

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल का गठन इसलिए किया गया था, कि प्रदेश में किए जा रहे अवैध मादक पदार्थों गांजा, चरस, कोकीन (चिट्टा) देशी, अंग्रेजी शराब से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाया जा सके। जिसके व्यापक नतीजा भी सामने आए।

छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य की सीमा से होने वाले अवैध उत्पादन किए हुए गांजे को परिवहन करने के मामले में लगातार सफलता इस टीम के गठन के बाद प्राप्त हो रही है। पुलिस की लगातार  कार्यवाही से देश के मध्यप्रदेश,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों तक के तस्कर आज सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

इसी कड़ी में आगामी गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कल 29 जनवरी की देर शाम रायपुर में यात्री स्टैण्ड में नियमित सर्चिंग के दौरान थाना टिकरापारा क्षेत्र के न्यू बस स्टैण्ड पर रायपुर से महाराष्ट्र लेकर जा रहा अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित आरोपी को पुलिस टीम की गिरफ्त में आ गया। पुलिस की टीम के द्वारा उनकी संदिग्ध परिस्थिति को देखते हुए उनके पास रखे हुए सामान के बारे में जानकारी मांगी गई तो वह पुलिस टीम को भटकाने लगा।

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

जिस पर पुलिस ने कढ़ाई दिखाते हुए उनके सामान की मौके पर ही जांच करने पर उनके बोरे में रखे गये गांजे की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने उन्हें तुरंत अपनी  हिरासत में लेकर थाने पहुंचकर जप्त किए गए गांजे का वजन कराया गया। आरोपी के कब्जे से बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए कीमत का 21.300 किलोग्राम बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी का अपराध  दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
मुजाहिद पिता अब्दुल मजीद उम्र 34 साल निवासी वार्ड नंबर 6 मोसीनपुरा पोस्ट हिवरखेडा भवानी मंदिर के पास थाना हिवरखेड तह. तेल्हारा जिला अकोला (महाराष्ट्र)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments