अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में नशे के आदी होते युवाओं और अन्य व्यक्तियों को नशे की आदत से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन में वर्ष 2021 में एक एंटी स्काट नारकोटिक एंड साइबर सेल का गठन किया था। इस एंटी स्कॉट टीम ने गठन साथ ही विभिन्न प्रकार के नशे के कारोबार एवं परिवहन से जुड़े हुए अवैध कारोबारी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। हालांकि प्रदेश में पहले भी पुलिस ने अवैध तरीके से मादक पदार्थों के परिवहन करने वाले सैकड़ो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा था।
लेकिन स्कॉट टीम के बनने के बाद अवैध रूप से गांजा, शराब ,कोकीन नशीले सिरप,नशीली टेबलेटों, अवैध तरीके से बनाई गई देशी शराब पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस टीम के द्वारा उन मुख्य सप्लायर तक भी पुलिस पहुंची है और उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। जिससे कि अपराधियों में भय हो और भी इस अवैध कारोबार से दूर रहे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक “निजात अभियान” भी इसी उद्देश्य से शुरू किया है, इससे पुलिस को जन सहयोग भी मिल रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस के मुखबिर ने खमतराई थाने में जानकारी दी कि 11 अप्रैल एक व्यक्ति अपने निजी वाहन में अवैध शराब लेकर शहर से खमतराई की ओर आ रहा है।मुखबीर द्वारा दिए वाहन नंबर पर नजर रखे हुए टीम ने भनपुरी चौक हनुमान मंदिर के पास स्थित बस स्टैण्ड पर इस कार को रोक लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में कर में बैठे व्यक्ति ने रखे हुए कार्टूनों के बारे में पूछा गया उसने कुछ भी नहीं बताया, साथ ही वह पुलिस को देख कुछ हड़बड़ा गया पुलिस ने तत्काल गाड़ी की डिक्की और सीट पर रखें 10 कार्टूनों की जांच शुरू की तो कार्टूनों के अंदर से शराब की बोतल मिली। इस शराब की बिक्री की अनुमति केवल पंजाब प्रदेश भर मात्रा में है, अन्य किसी प्रदेश में इसे बेचने की अनुमति नहीं है।
पुलिस जब से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह यह शराब पंजाब से लेकर आया है और उसने एक अलग से गोदाम बना रखा है जहां वह इस शराब को लाकर इकट्ठा करता है उसके बाद आर्डर के मुताबिक ग्राहकों तक पहुंचता है। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर उसके बताए हुए गोदाम जोकि दुर्ग जिले के अमलेश्वर में था वहां भी छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी के द्वारा संग्रहित अन्य 22 पेटी पंजाब से निर्मित अंग्रेजी शराब को जप्त किया। अमलेश्वर में हुई कार्यवाही में दुर्ग जिला पुलिस के अमलेश्वर थाना का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस द्वारा जप्त की गई शराब की कीमत लगभग 12 लाख रुपए आकी गई है।
यह भी पढ़ें :- बदले मौसम ने दिया बीमारियों को न्योता
पुलिस ने आरोपी के द्वारा शराब परिवहन में उपयोग लाने वाली कर जिसका नंबर. CG05 – 4757 को भी जप्त कर लिया है। खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पहले भी आबकारी एक्ट के एक प्रकरण में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी-
जितेन्दर पाल सिंह निवासी ग्राम बारन थाना अनाज मण्डी पटियाला जिला पटियाला पंजाब।
वर्तमान पता – चंगोराभाठा बिजली ऑफिस के पास थाना डी.डी.नगर रायपुर।