Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़युवाओं के भेंट-मुलाकात में सीएम भूपेश बघेल को स्केच भेंट....

युवाओं के भेंट-मुलाकात में सीएम भूपेश बघेल को स्केच भेंट….

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में सरगुजा के केआर कॉलेज के छात्र अंकित गुप्ता, आई एन आर सी कॉलेज की छात्रा वैशाली, पी जी कॉलेज की छात्रा अनु विश्वकर्मा, होलीक्रॉस कॉलेज की छात्रा मानसी चौरसिया ने मुख्यमंत्री को स्केच भेंट किया। पी जी कॉलेज कोरिया के छात्र कृष्णा राजवाड़े तथा एन ई एस कॉलेज जशपुर के छात्र हेमराज राम ने पेंटिंग भेंट की।

 

युवाओं के भेंट-मुलाकात में सीएम भूपेश बघेल को स्केच भेंट....
युवाओं के भेंट-मुलाकात में सीएम भूपेश बघेल को स्केच भेंट….

छत्तीसगढ़ी भाखा में जलोधर ग्वाल ने अपनी सुंदर कविता के माध्यम से किसानों को निरंतर कर्म/मेहनत करने, अनाज उप-जाने, नशा का त्याग करने का मार्मिक संदेश दिया।

धर ले कुदारी, नागर फांद ले
करम के रस्ता ला जान ले

यह भी पढ़ें :- G-20 : दिल्ली के मौर्य होटल में ठहरेंगे अमे‎रिकी राष्ट्रप‎ति जो बाइडेन, ‎400 कमरे कराए बुक , जानिए कहा ठहरेंगे चीनी राष्ट्रप‎ति शी जिनपिंग…

कार्यक्रम के मुख्य मंच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत, सांसद दीपक बैज, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, सलाहकार राजेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments