अजय श्रीवास्तव/रायपुर। प्रदेश पुलिस एवं राज्य सरकार ने अपराधों पर लगाम कसने ओर अपराधियों पर नकेल कसने एवं आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लगायी गई आचार संहिता के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रदेश एवं रायपुर जिले के समस्त थानों के क्षेत्रों में वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
इसी कड़ी में शाम के समय 08 अप्रैल को नेशनल हाईवे 53 स्थित टोल नाके पर नियमित चैकिंग पांइट थाना मंदिर हसौद में पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सरायपाली से रायपुर आ रही एक बस को रोक कर जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध यात्री बस को चेक करने पर यात्री के पास बैग से बड़ी संख्या में नगद राशि पायी गई। पुलिस ने इस नगद राशि की पूछताछ में संबंधित व्यक्ति ने नगदी रकम के द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर पुलिस ने राशि को अपने कब्जे में लेकर गवाहों के समक्ष बरामद किया गया।
मंदिर हसौद पुलिस ने यात्री से नगद रकम 16 लाख 90 हजार (सोलह लाख नब्बे हजार रूपये) जप्त करके अग्रिम कार्यवाही हेतु इनकम टैक्स विभाग रायपुर के सुपुर्द किया गया।