Friday, July 4, 2025
HomeBlogरानू साहू एवं सौम्या चौरसिया 3 जून तक EOW की रिमांड में

रानू साहू एवं सौम्या चौरसिया 3 जून तक EOW की रिमांड में

रायपुर| छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कोल घोटाला मामले में जेल में बंद दो निलंबित आईएएस अफसर रानू साहू एवं सौम्या चौरसिया को आज EOW 23 से 27 मई तक पूछताछ की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, बचाव पक्ष के वकील की अपील को निरस्त करते हुए कोर्ट ने 3 जून तक के लिए वापस EOW को सौंप दिया।

EOW के वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि सौम्या चौरसिया एवं रानू साहू दोनों पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही हैं इस बीच रानू साहू के भाई पीयूष साहू को भी उसके ग्रह ग्राम से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पीयूष साहू के नाम से सैकड़ो एकड़ जमीन खरीदने की जानकारी मिलने पर या कार्यवाही की गई थी वहीं यह रिमांड इसलिए ली गई है कि वें दोनों पूछताछ में सहयोग करें ताकि हम उनको गंभीर मामले से बचा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments