Saturday, July 5, 2025
HomeअपराधRaipur Crime : गांजे के साथ पति-पत्नी गिरफ़्तार

Raipur Crime : गांजे के साथ पति-पत्नी गिरफ़्तार

अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल का गठन इसलिए किया गया था, कि प्रदेश में किए जा रहे अवैध मादक पदार्थों गांजा, चरस, कोकीन ( चिट्टा ) देशी, अंग्रेजी शराब से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाया जा सके। जिसके व्यापक नतीजा भी सामने आ रहे हैं। जब से प्रदेश में सरकार बदली है तब से इस तरह की कार्यवाही में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इसी का नतीजा है कि पुलिस ने प्रदेश से बाहर जाकर  भी कार्यवाही करते हुए मुख्य सप्लायर तक पहुंच कर उसे सलाखों के पीछे भेजा गया है।

इसी कड़ी में एक बार फिर एक बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी एवं बेचने वाले पति-पत्नी को पकड़ने में सफलता मिली है। पूरा मामला थाना कबीर नगर की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजधानी रायपुर के कबीर नगर कालोनी के LIG- 40 में पति-पत्नी दोनों अवैध मादक पदार्थ गांजां बेचने का व्यवसाय करते हैं।

और अभी उनके घरमेंऔर अभी उनके घर में बहुत बड़ी मात्रा में गांजा रखा गया है जिसे वह बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं इस सूचना के बाद कबीर नगर थाना प्रभारी के आदेश के बाद पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये हुए घर पर छापामार कार्यवाही करते हुए पति एवं पत्नी द्वारा घर में दो सूटकेसों में छुपा कर रखे गये अवैध गांजे की बड़ी मात्रा को जप्त किया गया।

गवाहों के समक्ष जब इस गंजे को भजन कराया गया तो इस गांधी की कुल मात्रा 19 किलो निकली। इस जप्त गंजे की बाजार कीमत लगभग 01 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने गांजे के साथ ही दोनों आरोपीयों के 2 मोबाइल बरामद कर लिये है।

पुलिस ने आरोपयों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20(बी),29 का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है। दोनों आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे इतनी बड़ी मात्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा उड़ीसा प्रदेश के बलांगीर जिले से खरीद कर लाना बताया। जिस पर पुलिस मुख्य सप्लायर तक पहुंचने की तैयारी कर रही है।

कबीर नगर थाना क्षेत्र के प्रभारी के द्वारा लगातार गांजा तस्करों, एवं अन्य मादक पदार्थ के तस्करों के ऊपर लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी 

सपना कश्यप उर्फ नेहा निवासी कबीर नगर LIG 40, फेस 2, थाना कबीर नगर जिला रायपुर।

02) पारस शाह  निवासी लिक 40 कबीर नगर फेस 2, थाना कबीर नगर रायपुर एवं भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments