नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा शुरु की गई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में ‘मोहब्बत की दुकान’ बस की सवारी करने को मिल सकती है। बशर्ते कि आप उस बस का स्पेशल टिकट लेकर सवारी करें। इसमें राहुल गांधी भी यात्रा करते नजर आ रहे हैं।
पिछले 10 साल के अन्याय काल के खिलाफ न्याय के लिए यह यात्रा : Rahul Gandhi
जानकारी के अनुसार लेकिन इस बस की सवारी सिर्फ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) या कांग्रेसी नेताओं के लिए ही नहीं है, बल्कि आम जनता भी इसपर चढ़ सकती है। स्पेशल टिकट के जरिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘मोहब्बत की दुकान’ बस पर सवारी करने के साथ-साथ ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने का मौका भी मिलेगा। टिकट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यात्रा के दौरान की एक तस्वीर छपी होगी।
यह भी पढ़ें :- वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के विभागीय बजट की समीक्षा
यहां गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कस्टमाइज वॉल्वो बस के जरिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं। वे बस की छत से लोगों को संबोधित भी कर रहे हैं। पहली बार ‘मोहब्बत की दुकान’ स्लोगन का इस्तेमाल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुआ था, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक चली थी।
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार को नागालैंड की राजधानी कोहिमा के खुजाना गांव में पहुंची। इसके बाद वे मणीपुर सहित 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों से संवाद करेंगे। जानकारी के अनुसार इस दौरान कुल 6,713 किलोमीटर की यात्रा होगी, जो 20 या 21 मार्च को मुंबई में जाकर पूरी होगी।