Wednesday, July 2, 2025
Homeराजनीतिबृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में सरपंच, पंच समेत कई संगठनों के 300...

बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में सरपंच, पंच समेत कई संगठनों के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा में शामिल …

रायपुर। भाजपा सरकार के सुशासन के चलते विभिन्न राजनीतिक दलों, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों के लोग लगातार भाजपा में शामिल हो रहे है। रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल जनसंपर्क के दौरान मंदिर हसौद के खौली गांव में कांग्रेस, जनता जोगी कांग्रेस के पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच समेत विभिन्न संगठनों के 300 से लोग भाजपा में शामिल हुए।

रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य कल्पना पवित्र साहू, पंच प्रेमदास बघेल,पंच लालाराम बघेल, मनीष रात्रे,नरेन्द्र बांदे,जीतराम कोशरिया, टिकेशवर कोटरे, सेतकुमार कुरै, अनिल सोनवान, भावसिंग बारले राजकुमार मारली, गजानंद साहु नराका गायकवाड,वेद‌प्रकाश साहु विकास भानिकपुरी, नेतराम भापन घनश्याम मारको समेत 300 से ज्यादा लोगों को अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा में स्वागत किया।

यह भी पढ़ें :- कांग्रेस महिला विरोधी, 5 साल महिलाओ को केवल धोखा दिया, 500 रु देने का वादा भी पूरा नहीं किया : वाणी राव

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही साथ ही पार्टी की राष्ट्रहित की नीतियों के चलते ही लोग भाजपा में आ रहे है। बृजमोहन अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने और जनता तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, श्याम नारंग, संजय ढीढी, सुनील मिश्रा समेत पार्टी के वरिष्ठनेता भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments