Friday, July 4, 2025
Homeअपराधसाइबर ठगी रोकने के लिए पुलिस चला रही चेतना अभियान

साइबर ठगी रोकने के लिए पुलिस चला रही चेतना अभियान

बिलासपुर । बदलते दौर के साथ अब आधुनिक ता की दिशा में बढ़ाने की कोशिश हो रही है खासतौर पर आधुनिक संचार क्रांति के दौर में इस व्यवस्था को सभी को जोडऩे के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है लेकिन इस संचार क्रांति और आधुनिकता के दौर में ऐसे कई लोग हैं जो इस माध्यम से लोगों को अपना शिकार भी बना रहे हैं।

खासतौर पर साइबर क्राइम के मामले पिछले कुछ समय में तेजी से बड़े हैं जिसके लिए अब जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस फ्रॉड से बचने जानकारी दी जा रही है इसी कड़ी में बुधवार को सीएमडी महाविद्यालय के सभागार में बिलासपुर पुलिस द्वारा चेतना अभियान साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए साइबर पाठशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, शामिल हुए तो वहीं विशिष्ट स्थिति के रूप में एडिशनल एसपी शहर उमेश कश्यप,यातायात थाने के डीएसपी नीरज चंद्राकर सहित सीएमडी कॉलेज के अध्यक्ष संजय दुबे उपस्थित रहे ।

इस दौरान बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने मौजूद युवाओं को बताया कि मौजूदा समय में जिस तरह से लोग साइबर ठग का शिकार हो रहे हैं उसे पर रोकथाम लगाया जा सकता है लेकिन उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है लोगों में सजकता मौजूदा समय में साइबर ठग जिस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आक्रामकता से भाजपा घबरा गयी है – दीपक बैज

इसका शिकार बने से पहले अगर सतर्कता बढ़ती जाए तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है खासतौर पर मोबाइल पर आने वाले ओटीपी और मैसेज की जानकारी किसी के साथ भी शेयर ना करें क्योंकि इसी के माध्यम से ज्यादातर साइबर तक के मामले सामने आ रहे हैं।

कार्यक्रम के माध्यम से अन्य लोगों तक भी यह बात पहुंचाने की कोशिश हुई कि जन जागरूकता के माध्यम से ही इस पर काबू पाया जा सकता है जिसके लिए सभी को इसमें शामिल होना पड़ेगा बिलासपुर पुलिस की इस मुहिम से अब हर किसी को जोडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि साइबर ठग के मामले पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments