Saturday, July 5, 2025
Homeअपराधआरोपी सहित दो अन्य आरोपीयों को पुलिस ने दबोचा

आरोपी सहित दो अन्य आरोपीयों को पुलिस ने दबोचा

अजय श्रीवास्तव/रायपुर — रायपुर शहर में सुबह और शाम को अपने स्वास्थ्य की चिंता को लेकर सभी उम्र के महिला पुरूष टहलने निकलने वाले लोगों के ऊपर कुछ महिनों से लूट की घटनाएं सामने आ रही थी। इन घटनाओं में वे लोग इन लुटेरों के शिकार हो रहे थे जो उम्र दराज थे, तेज रफ्तार दो पहिया वाहनों के सहारे यह लुटेरे खासतौर पर बुजुर्ग महिलाओं के गले में पहने हुए सोने की चेन झटका मार कर भाग निकलते थे। शहर के अनेक स्थानों में इस तरह के लूट के अपराध दर्ज हो रहे थे जिसे लेकर शहर की एंटी क्राइम एवं साइबर के साथ-साथ सिविल लाइन थाना की टीम को तैयार कर इन आरोपियों को घेरने की योजना बनाई गई। पुलिस ने शहर के सभी सीसीटीवी कैमरा में अपराधियों के फुटेजों का अवलोकन कर एक खास बात देखी गई की चेन लूटने की वारदात के बाद एक खास बात देखी गई कि आरोपी भागने के लिए एक ही मार्ग का उपयोग करते थे। इसी पर फोकस कर पुलिस जांच में जुट गई और आखिर में सफलता हासिल कर ली।

अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही मुखबीर भी लगाया गये थें । पुलिस टीम ने लूट की वारदात करने वाले आरोपियों द्वारा एक ही तरह के तरीके सामने आने के बाद पुलिस ने चैन स्नेचिंग मामलों की जांच में पुराने व अभी हाल ही में जेल से रिहा हुए लूट के आरोपियों के संबंध में जानकारी ली गई । तभी पुलिस टीम को कुछ महिनों पहले चैन लूट के मामले के एक आरोपी सर्वेश दुबे जो पूर्व में भी चैन स्नेचिंग के प्रकरणों में जेल भेजा गया था। पुलिस टीम तुरंत एक्टिव हुई और सर्वेश दुबे को ढूंढ कर गोबरा- नबापारा से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सर्वेश ने अपने दो अन्य साथियों का भी नाम पुलिस के सामने बता दिया पुलिस ने उन दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया और उन लोगों से लूट की गई सोने की चेन और अंगूठियां बरामद कर ली। यह तीनों चैन लुटेरे रायपुर जिले की सीमा गोबरा नवापारा में रहते थे और यह वहीं से योजना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे इन लुटेरों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया वे इन घटनाओं को अनजान देने के लिए पहले वाहन चोरी करते थे और फिर चोरी किए हुए वाहनों का ही उपयोग करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रायपुर के तीन अलग – अलग जगह पार्किंग से खड़ी गाड़ियों की चोरी की थी वह इन तीन चोरी की हुई गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चैन लूटने की घटना को अंजाम देते थे। खास बात यह रहती थी ये घटना को अंजाम देकर गोबरानवापारा फरार हो जाते थे। इनके द्वारा लूटी गये लगभग 10 तोला 07 ग्राम के सोने के 05 नग चैन एवं 02 नग सोने की अंगूठीयां बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी लूटे गये आभूषणों को मुथुप गोल्ड लोन फायनेंस से जब किया गया है साथी पुलिस मुथुप गोल्ड फायनेंसर गोबरा नवापारा के ब्रांच मैनेजर से बगैर दस्तावेज के गिरवी रखने के बारे में भी पूछताछ कर रही है। आरोपी सर्वेश पूर्व में राजधानी रायपुर के पंडरी, देवेन्द्र नगर, टिकरापारा के साथ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज एवं गोविंदपुरा में भी चैन लूटने एवं चोरी के लगभग 06 प्रकरणों में जेल जा चुका है। आरोपी कैलाश गोबरानवापारा थाने से चोरी, मारपीट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् जेल जा चुका है।

आरोपी कृष्ण के ऊपर गोबरानवापारा थाने का पुराना हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में बलवा, चोरी, आगजनी, तोड़फोड़, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना, आर्म्स एक्ट जैसे अनेक गंभीर मामले दर्ज हैं। इसपर उद्यापन एवं अन्य सहित लगभग 01 दर्जन अपराध दर्ज है, जिनमें वह जेल जा चुका है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में धारा 392, 379 , थाना देवेन्द्र नगर में धारा 356, 379 भादवि., धारा 356, 379 भादवि., थाना तेलीबांधा में धारा 379 भादवि. तथा थाना गंज में धारा 379 भादवि. का अपराध दर्ज किये गये।

गिरफ्तार आरोपी —

01. सर्वेश दुबे निवासी ग्राम दुगमा दुबांग पोस्ट मुदरिया थाना मउगंज जिला रींवा (म.प्र.)।
02. कैलाश यादव निवासी बस स्टेण्ड रेलवे क्रासिंग यादवपारा थाना गोबरा-नवापारा रायपुर।
03. कृष्ण कुमार निवासी वार्ड नंबर 21 शीतलापारा थाना गोबरा-नवापारा रायपुर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments