Friday, July 4, 2025
Homeधर्मभगवान विष्णु देव के शरण में पहुंचे PM Modi... हाथी "अंदल" ने...

भगवान विष्णु देव के शरण में पहुंचे PM Modi… हाथी “अंदल” ने किया का स्वागत

चैन्नई । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली के रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे। जहां उनका स्वागत अंदल नाम के हाथी ने ‎किया। पीएम ने यहां पहुंचकर पूजा की और कंब रामायण के दोहे भी सुने। ‎मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु के तिरुचिलापल्ली में रंगनाथस्वामी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। बता दें ‎कि भगवान विष्णु की पूजा के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है। इससे पहले मंदिर परिसर में पीएम मोदी ने अंदल नाम के हाथी को गुड़ खिलाया और आशीर्वाद भी लिया।

इस दौरान मं‎दिर में पीएम मोदी (PM Modi) को पारंपरिक पोशाक में देखा गया। मंदिर में आगमन के दौरान लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने वाहन से हाथ हिलाकर भीड़ का अभिनंनद किया। इधर मंदिर के पंडितों ने सड़कों पर संस्कृत में लिखे स्वागत नारों के साथ पीएम मोदी का सुंदर स्वागत किया। वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी सुंदर भट्टर ने खुशी जताई।

यह भी पढ़ें :- जो विधायक विधानसभा में जितना ज्यादा बैठता है अपने विचार उतने ही बेहतर तरीके से रख पाता है : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

उन्होंने कहा, श्रीरंगम में पीएम मोदी (PM Modi) के आने से सभी श्रद्धालु बहुत खुश हुए। भगवान रंगनाथस्वामी भी पीएम मोदी के आने से खुश हैं। हमारे प्रधानमंत्री सभी के कल्याण की परवाह करते हैं और रंगनाथ भी सभी के कल्याण की परवाह करते हैं। इसलिए यह श्रीरंगम के लिए एक सुखद अवसर है। बताया जा रहा है ‎कि इससे पहले किसी भी पीएम ने श्रीरंगम में कदम नहीं रखा था। पहली बार कोई प्रधानमंत्री यहां दर्शन के ‎लिए आए हैं। हमें उनके यहां आने पर गर्व है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments