Wednesday, July 2, 2025
Homeखेलआज से पेरिस ओलंपिक महाकुंभ... भारतीय दल की अगुवाई पीवी सिंधू और...

आज से पेरिस ओलंपिक महाकुंभ… भारतीय दल की अगुवाई पीवी सिंधू और शरत कमल ने की

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक खेलों का इंतजार अब खत्म हो गया है। पेरिस ओलंपिक 2024 की औपचारिक शुरुआत आज से हो रही है। दुनिया भर के 10 हजार से ज्‍यादा खिलाडी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ओलंपिक के इतिहास में यह पहला मौका है जब उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम में न होकर सीन नदी के किनारे आयोजित किया गया है।

इस प्रतियोगिता में 117 भारतीय खिलाड़ियों का दल हिस्‍सा ले रहा है। भारतीय खिलाड़ी 16 खेलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इस बीच तीरंदाजी स्पर्धा की क्वालिफिकेशन रैंकिंग राउंड में महिला और पुरुष टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू के साथ टेबल टेनिस स्टार शरत कमल ने की। ये दोनों भारतीय दल के ध्वजवाहक हैं। बोट पर पीवी सिंधु भारतीय तिरंगा पकड़े हुए थीं। डंडों के ऊपर खड़ी डांसर ने हवा में झूलते हुए शानदार प्रस्तुतियां दीं। उन्हें देखकर हर कोई हैरान था। सीन नदी के किनारे कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। ऐतिहासिक इमारतों पर चढ़कर रॉक बैंड ने परफार्मेंस दी जोकि काफी मनमोहक थी।

यह भी पढ़ें :- बॉयफ्रेंड बनी ताकत… एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया शेयर की मिरर सेल्फी, देखें तस्वीरें

पीवी सिंधु और शरथ कमल होंगे भारत के ध्वजवाहक
पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले भारत के ध्वजवाहक अचंता शरथ कमल और पीवी सिंधु ने इस यादगार पल के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और बैडमिंटन में 2019 विश्व चैंपियन पीवी सिंधु अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल के साथ भारत की ध्वजवाहक होंगी। गगन नारंग भारतीय दल के शेफ-डी-मिशन होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments