Wednesday, July 2, 2025
Homeअपराधऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी सफलता, म्यूल अकाउंट ऑपरेट करने वाले 4...

ऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी सफलता, म्यूल अकाउंट ऑपरेट करने वाले 4 एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार

रायपुर। साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर ठगी में उपयोग होने वाले बैंक खातों को खुलवाने और ऑपरेट करने में शामिल चार एजेंट-ब्रोकरों को गिरफ्तार किया गया है।

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल अकाउंट की जांच करते हुए रेंज साइबर थाना रायपुर ने यह कार्रवाई की है। अब तक इस ऑपरेशन के अंतर्गत कुल 212 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

थाना गंज रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 79/25 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इन चार नए आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ़्तार किया। आरोपियों द्वारा खुद बैंक खातों को ऑपरेट कर ठगी की रकम को इधर-उधर किया जाता था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. सुनील वॉल्टर (25 वर्ष) – छोटा पारा, बालाजी चौक, आरवीएच कॉलोनी, खमतराई

  2. आरिफ मंडावी (20 वर्ष) – डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, पूजा पंडाल, खमतराई

  3. संजय सिंह ठंडन (30 वर्ष) – डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, खमतराई

  4. मनीष कुमार वर्मा (22 वर्ष) – दुर्गा नगर, पंडरी

इन सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि आरोपियों ने भारी मात्रा में साइबर ठगी की रकम प्राप्त की थी।

रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराध के विरुद्ध एक अहम कदम मानी जा रही है, जिससे ऐसे गिरोहों की जड़ों तक पहुंचने में मदद मिल रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments