Friday, July 4, 2025
Homeराज्यछत्तीसगढ़ में भी दबदबा बना रहा कोरोना का नया वेरिएंट ! प्रदेश...

छत्तीसगढ़ में भी दबदबा बना रहा कोरोना का नया वेरिएंट ! प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग सचेत

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। देश के साथ-साथ अनेक प्रदेशों के अलग-अलग जिलों में कोरोना वायरस के नये वेरियेंट ने फिर एक बार देश के नागरिकों को चिंता में डाल दिया है। कोरोना के दूसरे बार वापसी में देश के लाखों की संख्या में नागरिकों की मौत की खबरें सामने आयी थी, और लाखों की संख्या में इस बीमारी की चपेट में आने से ले-देकर अपनी जान बचा पाए थे।

कोरोना का नया वेरिएंट
कोरोना का नया वेरिएंट

साल के अंतिम माह में फिर एक बार इस महामारी के मामले दक्षिण भारत से आने शुरू हुए थे लेकिन अब देश के सभी राज्यों में सामने आने लगे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कल देर शाम दी गयी जानकारी में यह संख्या दशक को पार कर चुकी हैं, वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक बार फिर इस महामारी की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें :- जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

कल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार 27 दिसंबर को 3346 लोगों के सैंपलों की जांच की गई जिसमें इस बीमारी के सबसे ज्यादा पेशेन्ट दुर्ग जिले से बाहर आए हैं। कल हुई जांच में नए पांच मरीजों की पहचान हुई है आप छत्तीसगढ़ में इस समय कुल 19 एक्टिव पेशेंट की संख्या सामने आई हैं। स्वास्थ्य विभाग इस महामारी के सैंपलों की नियमित जांच शुरू करने जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग ने इस समय प्रदेश में इस महामारी के संक्रमण की दर 0.15 बतायी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments