अजय श्रीवास्तव/बीजापुर। जब से प्रदेश में सरकार बदली है, तब से नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। वह लगातार सुरक्षा बलों पर हमले ग्रामीण के अपहरण और भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं। साथ ही वे ग्रामीणों का अपहरण कर लेते हैं और बाद में उस ग्रामीण की भी हत्या कर देते हैं।
आज फिर एक ऐसी दुखद घटना बीजापुर जिले से सामने आई है। नक्सलियों ने अपहरण के बाद एक ग्रामीण की हत्या कर दी। पुलिस की जानकारी अनुसार नक्सलियों ने इसी माह बीते आठ मार्च को ग्रामीण का अपहरण किया था। आज तीन दिन बाद नक्सलियों ने अपरहण किए गए ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। इस बात की पुष्टि बीजापुर ASP ने कर दी है। पूरी घटना यह कुटरू थाना क्षेत्र की बताई गई है।
जानकारी अनुसार बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र का है। अज्ञात नक्सलियों ने 8 मार्च को कुटरू क्षेत्र में रहने वाले कुशु हेमला का अपहरण कर ले गये थें। घटनाक्रम के बाद से ही युवक के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। नक्सलियों द्वारा उसे तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और आज उसकी हत्या कर उसका सब शव गांव के पास फेंककर चले गये। गांव वालों ने जब उसे युवक के खून से लटपट सब को देखा तो उन्होंने इस बात की जानकारी गांव के बाद पुलिस में भी दी।
इस दुखद घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है लेकिन पुलिस भी इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं दिख रही है।