Saturday, July 5, 2025
Homeअपराधसुरक्षा बलों पर फायरिंग एवं IED ब्लास्ट की घटना में शामिल 6...

सुरक्षा बलों पर फायरिंग एवं IED ब्लास्ट की घटना में शामिल 6 नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। सुरक्षा बलों पर फायरिंग एवं IED ब्लास्ट की घटना में संलिप्त 6 माओवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् सीआरपीएफ 231 वी ‘‘ई’’ एवं ‘‘जी’’ कंपनी, यंग प्लाटून एवं थाना का संयुक्त बल ग्राम परलागट्टा एवं बैनपल्ली के जंगल/पहाड़ी की ओर रवाना हुए। इस दौरान कुछ नक्सली सुरक्षाबलों को देखकर भागने लगे। तभी 6 माओवादी को दंतेवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वही बता दे की सुरक्षा बलों पर फायरिंग एवं IED ब्लास्ट की घटना में शामिल थे। ग्राम परलागट्टा एवं बैनपल्ली के जंगल/पहाड़ी में घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया। बारसुर से धौड़ाई मार्ग पर घोटिया मोड़ पर 5-5 केजी के दो बम बरामद किए गए । सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों ने एरिया डोमिनेशन के दौरान बरामद किा । बीडीएस के टीम ने मौक़े पर ही बम को नष्ट किया। मालेवाही थाना क्षेत्र का मामला है।

यह भी पढ़ें :- लोकसभा चुनाव के कांग्रेस ने बनाई 16 नेताओं की कमेटी, टीएस सिंहदेव को मिली बड़ी जिम्मेदारी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments