अजय श्रीवास्तव/बीजापुर / रायपुर। प्रदेश में भले ही सरकार बदल गयी है, लेकिन नक्सलियों की कातिलाना हरकतें रुकने का नाम ले रहा है। जिला बीजापुर जनपद सदस्य और भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर उस समय अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया जब वे ग्राम तोयनार में एक पारिवारिक शादी समारोह मे शामिल होने आए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 4-5 अज्ञात लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेरकर धारदार हथियारों से अचानक हमला कर दिया। शादी समारोह के लोगों ने इस हरकत को देख कर हमलावरों की तरफ दौड़ें तो वे मौके से हथियार लहराते हुए भाग निकले।हथियार के हमले से वे बुरी तरह से घायल हो गये थें। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल इलाज हेतु लेकर गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना में शामिल व्यक्तियों के गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है, कि मृतक भाजपा नेता के ऊपर नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने कातिलाना हमला किया है।
यह भी पढ़ें :- सांसद और विधायकों ने किया पालना घर का शुभारंभ
बहरहाल अभी तक इस घटना के लिए किसी नक्सली गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। भाजपा लगातार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के ऊपर भाजपा साथ निभाना हमला करने का आरोप लगाते रहे लेकिन अब सरकार बदलने के बाद भाजपा नेता के ऊपर इस तरह के नक्सली हमले हो रहे हैं उसके लिए जिम्मेदारी दी जाएगी। थाना तोयनार पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।