Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़सांसद और विधायकों ने किया पालना घर का शुभारंभ

सांसद और विधायकों ने किया पालना घर का शुभारंभ

महासमुंद। आज यहां महासमुंद में सांसद चुन्नीलाल साहू, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, बसना विधायक संपत अग्रवाल, खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने फीता काटकर पालना घर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर कलेक्टर प्रभात मलिक, वनमंडल अधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक मौजूद थे।

अतिथि गणों द्वारा पालना घर का अवलोकन करते हुए इसे सर्व सुविधायुक्त और बच्चों के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा पालना घर का निर्माण एक सराहनीय पहल है। इससे कामकाजी महिलाओं को चिंता से मुक्ति मिलेगी। चूंकि जिला मुख्यालय में पालना घर है इसलिए कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत एवं अन्य कार्यालय के पालक अपने बच्चों को यहां सुरक्षित और निशुल्क रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- तमिलनाडु में DRI की बड़ी कार्रवाई, 180 करोड़ रुपये की 36 किग्रा मेथमफेटामाइन ड्रग्स जब्त

ज्ञात है कि पालना घर कार्यालय समय में सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक संचालित होगा। यहां केयर टेकर एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर अतिथि गणों ने बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट भी वितरित किए। कलेक्टर प्रभात मलिक ने बताया कि जिले में कुल 7 पालना घर तैयार किया जाना है जो विकासखंड स्तर पर भी होगा इसकी भी जल्दी ही शुरुआत की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments