Friday, July 4, 2025
Homeअपराधदो बच्चे की माँ को इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती... बाद में युवक...

दो बच्चे की माँ को इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती… बाद में युवक ने कई बार किया दुष्कर्म

भोपाल। एक विवाहिता को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना उस समय महंगा पड़ गया, भोपाल में इंस्टाग्राम पर दोस्त बने युवक के एक विवाहिता से रेप करने का मामला सामने आया है।गोविदंपुरा थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके दोस्त के खिलाफ बलात्कार का मामला कायम किया है। पीड़ीता की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिये आरोप से पहचान हुई थी। जान पहचान बढ़ने पर युवक ने विवाहिता को मिलने के बहाने अपने घर बुलाया और डरा-धमकाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। इसके बाद बाद आरोपी ने उसे समाज मे बदनाम करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।

मिली जानकारी के अनुसार बिलखिरिया इलाके के एक गांव में रहने वाली 33 वर्षीय विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह घरेलू महिला है, उसका पति मेहनत मजदूरी का काम करता है। 12 साल पहले उसकी शादी हुई थी, और उसके दो बच्चे हैं। बीते साल उसकी फ्रैंडशिप सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिये गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी में रहने वाले राहुल पाल (23) नामक युवक से हो गई थी। जल्द ही उनके बीच चैटिंग और फिर मोबाइल पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि पहचान बढ़ने पर अगस्त 2023 में राहुल ने उसे मिलने के लिए अपने घर बुलाया था।

यह भी पढ़ें :- बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में सरपंच, पंच समेत कई संगठनों के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा में शामिल …

पीड़िता जब उसके घर पहुंची तब आरोपी ने उसे धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। बाद में घटना के बारे मे किसी को भी बताने के पर उसे समाज मे बदनाम करने सहित मारने की धमकी दे डाली। पीड़ीता जब बदनामी के डर से चुप रही तब आरोपी की उसे धमकाकर कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद राहुल लगातार उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। आखिरकार परेशान होकर पीड़िता ने सारी बात अपने पति को बता दी। इसके बाद पति उसे लेकर बिलखिरिया थाने पहुंचा।

पुलिस ने घटना स्थल गोविंदपुरा का होने के कारण जीरो पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी गोविंपुरा थाना पुलिस को दे दी है। केस डायरी मिलने पर गोविंदपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ असल कायमी कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments