Wednesday, July 2, 2025
Homeअपराधकुत्ते के लिए मां की हत्या, सनकी बेटे की बर्बरता – आरोपी...

कुत्ते के लिए मां की हत्या, सनकी बेटे की बर्बरता – आरोपी गिरफ्तार!

रायपुर। शहर के उरला थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 70 वर्षीय मां की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि बेटे को कुत्ता खरीदने के लिए दो सौ रुपए नहीं मिले। सनकी बेटे प्रदीप देवांगन ने जर्मन शैफर्ड कुत्ता खरीदने के लिए अपनी मां से रकम मांगी, लेकिन जब मां ने इंकार किया तो उसकी मानसिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई। गुस्से में आकर उसने बिस्तर पर लेटी मां के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी जान ले ली।

लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि जब प्रदीप की पत्नी बीच-बचाव के लिए आई, तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। इस वीभत्स घटना को देखकर प्रदीप के 15 साल के बेटे ने साहस दिखाते हुए घर से भागकर पड़ोसियों को इस भयानक वारदात की जानकारी दी।

अस्पताल में इलाज के दौरान मां की मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज जारी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments