राजनांदगांव। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू (Channi Sahu) पर रविवार को शाम एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में विधायक की कलाई में चोट आई है। जिन्हें अस्पताल उपचार के लिए जाया गया है। बता दें कि विधायक छन्नी साहू एक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में जोधारा गांव गई हुई थी।
खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हुए कातिलाना हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं एवं उनके कुशलता की कामना करते हैं।
इस कांग्रेस सरकार में अराजकता और अपराध का हाल देख लीजिए। अब तो जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है। सत्ता पक्ष की विधायक पर ही… pic.twitter.com/bBjSKUXAjT
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 20, 2023
नशे में धुत था आरोपी
जहां नशे में धुत्त युवक पीछे से आया औैर विधायक के बाल खींचकर गले में चाकू अड़ा दिया। इस दौरान आसपास लोगों ने बीच-बचाव किया, जिससे विधायक छन्नी साहू (Channi Sahu) की कलाई में कट लग गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम खेमचंद बताया जा रहा है। अभी तक इस मामले में विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराया है।
यह भी पढ़ें :- हमारी सरकार ने जो कहा सो किया है – ताम्रध्वज साहू
वही छत्तीसगढ़ बीजेपी ने ट्विट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू (Channi Sahu) पर चाकू से हुए कातिलाना हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं एवं उनके कुशलता की कामना करते हैं। इस कांग्रेस सरकार में अराजकता और अपराध का हाल देख लीजिए। अब तो जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है। सत्ता पक्ष की विधायक पर ही क़ातिलाना हमला हो रहा है । आम जनता की स्थिति फिर आप समझ सकते हैं।