रायपुर। विशेष संगोष्ठी मास्को की ट्रांसपोर्ट एंड रोडवेज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट विभाग और आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग द्वारा संयोजित की गई है जिसके पहले दिन महापौर ने इस आयोजन में भाग लिया , मॉस्को के डेप्युटी मेयर मक्षिम लिकसुत्वो, मिनिस्टर ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स सेर्गे चेरमिन से भी मुलाकात की। महापौर भारत देश के एक मात्र मेयर हैं जो इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है।
आज रूस की राजधानी मास्को में आयोजित 'इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट' में शामिल हुआ।
इस सम्मेलन में विश्व भर से विभिन्न देशों के जनप्रतिनिधि परिवहन से जुड़ी वैश्विक समस्या पर चर्चा करने और उसके समाधान हेतु आवश्यक निष्कर्ष तक पहुँचने हेतु सम्मिलित हुए हैं।@MuncipalRaipur… pic.twitter.com/uU3rjcAknx
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) August 24, 2023
इस अवसर पर महापौर ने भी अपने विचार ट्रांसपोर्ट-ट्रैफिक के सुधारों के अपने कामों को इस पटल पर रखा महापौर ने मल्टी लेवल पार्किंग की जानकारी इस पटल पर साझा की, जिस से रायपुर शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में बेतरतीब पार्किंग से राहत मिली है , साथ ही संजय गांधी चौक से नहर पर चौक को चौड़ीकरण कर ट्रैफिक को समस्या के काफी हद तक निजात दिलाई है।
महापौर ऐजाज ढेबर ने बताया की हर शहर की प्रमुख समस्या में ट्रैफिक जरूर होता जिस से निजात के लिए बड़ी सड़कें , चौड़ी रोड के साथ पार्किंग प्रमुख जरूरत है, साथ ही इनसे होने वाला वायु प्रदूषण भी शहर की समस्याओं में शामिल है, आज हम कैसे तकनीक के इस्तेमाल से इन परेशानियों से निकलें इसके समाधान तलाश रहे हमने इसके लिए शहर में इलेक्ट्रिक बसे चलाने का फैसला किया जिन से वायु के चलने से हमारे शहर में मास ट्रांसपोर्टेशन की फैसिलिटी मिलेगी , लोग अपने खुद के वाहनों का कम से कम उपयोग कर जिस से हमे ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी।
महापौर ने बताया की वे लगातार इस तरह की जन चेतना हेतु साल में कुछ दिन अपने निजी वाहन को छोड़ कर स्वयं साइकिल से निकलते है ताकि शहर के प्रथम व्यक्ति होने के नाते मैं शहर के लोगो को भी इन चीजों में जागरूक कर सकूं इसके साथ मेरी परिषद भी कुछ दिन साइकिल पर चलती है , वे अपने कार्यकाल के दौर इन शहर के प्रमुख मुद्दों को हल करने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें :- एक ही परिवार के 6 सदस्यों पर गिरी गाज, एक युवक की मौत 5 घायल
इस अवसर पर, विश्व के प्रमुख शहरों के महापौर, परिवहन मंत्री, प्रमुख परिवहन और उच्च प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख, परिवहन विशेषज्ञ और वैज्ञानिक संस्थानों के प्रतिनिधि समेत अनेक महत्वपूर्ण हस्तियां से महापौर ने मुलाकात की। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आधुनिक महानगरों में परिवहन संकटों के समाधान और परिवहन के नए आयामों की चर्चा था।
संगोष्ठी शहरी रेल परिवहन प्रणाली, पारिस्थितिकी यान परिवहन, जल परिवहन, डिजिटल सेवाएं और वैकल्पिक परिवहन आदि पर केंद्रित रहा। महापौर एजाज ढेबर ने इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में रायपुर और भारत का प्रतिनिधित्व ककिया, और उम्मीद है कि इस संगोष्ठी से दोनों देशों के बीच साझेदारी और सहयोग में वृद्धि होगी ।