रायपुर। संसद में सांसदों पर निलंबन की कार्रवाई को लेकर प्रदेश में आज मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन किया गया। राज्य सभा और लोक सभा के 142 सदस्यों को निलंबित किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं, छत्तीसगढ़ के 33 जिला मुख्यालयों में भी प्रदर्शन किया। साथ ही राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक सुभाष स्टेडियम के सामने भी कांग्रेसी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
शीतकालीन सत्र से दीपक बैज को भी दिया निलंबित कर दिया गया
इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैल्जा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक कवासी लखमा, विकास उपाध्याय, सत्यनारायण शर्मा रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
यह भी पढ़ें :- यात्री बस हादसे में मृतकजनों के प्रति मुख्यमंत्री साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया
वही बता दें की गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ने सदन की अवमानना को लेकर कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया। इसी के साथ निलंबित सांसदों की संख्या 146 हो गई है। इनमें कुल 100 सांसद लोकसभा के हैं।