Saturday, July 5, 2025
Homeबड़ी खबर गुजरात में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 10 बच्चे, 2 टीचर...

गुजरात में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 10 बच्चे, 2 टीचर की मौत

गुजरात। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार दोपहर हरणी लेक में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 10 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 13 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगे।

नाव में बैठते वक्त लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, 13 बच्चे और 2 टीचर को बचाया गया

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा- वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से बच्चों की डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। दयालु ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे। नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है। सिस्टम को दुर्घटना के पीडि़तों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh News : तीन सीनियर अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments