अजय श्रीवास्तव/रायपुर — देश में कुछ दिनों बाद ही 17 वीं लोकसभा की समाप्ति 16 जून को होने जा रही है इस बीच नई सरकार के गठन के लिए देशभर में 18 वीं लोकसभा चुनाव जल्द होने जा रहे हैं जिसे लेकर भाजपा ने अपने कुछ प्रदेशों में प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं।
आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में एक बैठक के बाद कुछ राज्यों से अपने प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं इस बार रायपुर लोकसभा से वर्तमान शिक्षा धर्मस्य एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को सांसद प्रत्याशी का टिकट दिया गया है। वही महासमुंद कोरबा बिलासपुर सहित अन्य संसदीय सीटों के लिए वर्तमान सांसदों को हटाते हुए नए नाम को मौका दिया गया है।
लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित
चिंतामणि महाराज -सरगुजा
राधेश्याम राठिया – रायगढ़
कमलेश जांगड़े -जांजगीर-चंपा
सरोज पांडे -कोरबा
तोखन साहू- बिलासपुर
संतोष पांडे – राजनांदगांव ( रिपीट)
विजय बघेल- दुर्ग ( रिपीट )
बृजमोहन अग्रवाल – रायपुर
रूपकुमारी चौंधरी – महासमुंद
महेश कश्यप – बस्तर
भोजराज नाग – कांकेर
रेणुका सिंह, गोमती साय, अरुण साव ने पहले ही पद ही प्रदेश के विधानसभा चुनाव के समय सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था।
तीन महिलाओं को टिकिट
इस बार भाजपा ने फिर 3 महिला प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है।
जांजगीर – चंपा – कमलेश जांगडे
रूप कुमारी चौधरी – महासमुंद
सुश्री सरोज पांडे – कोरबा
रायपुर में सांसद सुनील सोनी का टिकिट काट वर्तमान छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को दिया गया है।
दुर्ग से विजय बघेल और बिलासपुर से संतोष पांडे अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं।
जांजगीर चांपा से गुहाराम अजगले की जगह कमलेश जांगड़े को लोकसभा चुनाव का टिकिट दिया गया है।
कांकेर लोकसभा चुनाव के लिए वर्तमान सांसद मोहन मांडवी की जगह भोराज नाग को टिकट दिया गया है।
महासमुंद से चुन्नी लाल साहू को हटाते हुए पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी को टिकट दिया गया है।