महासमुन्द। छत्तीसगढ़ प्रदेश के जंगलों के अधिकांश क्षेत्रों में लगभग विलुप्त हो होते जा रहे जंगली बाघ ने एक बार फिर बारनवापारा के जंगलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जिससे वन्यप्राणी प्रेमियों में खुशी की लहर चेहरे पर साफ साफ दिखाई दे रही है। जंगली बाघ की उपस्थित की पुष्टि बार-नवापारा के वन विभाग कर्मचारियों ने भी कर दी है। जानकारी के अनुसार बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र से लगे जंगल सिरपुर-जलकी के बीच वन्यप्राणी बाघ के विचरण से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। सिरपुर के आस पास वन क्षेत्र में यह बाघ विचरण कर रहा है। बाघ के देखने की जिज्ञासा में ग्रामीण अपने छतों पर चढ़कर वीडियो बना रहे हैं।
वहीं कुछ ग्रामीण दुःसाहस करते हुए बाघ के नजदीक तक जाकर वीडियो बना रहे हैं। इसे लेकर वन विभाग के अधिकारी चिंतित हैं। सिरपुर के आस पास स्थित समस्त ग्राम पीढ़ी मोहकम,खडसा, सेनकपाट, अचानकपुर , सिरपुर, रायतुम, सुकुलबाय, तालाझार, बोरिद, पासीद,अमलोर, मुरुम,छताल के ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा गया है।
वन विभाग ने जारी अलर्ट में कहा है कि सावधान रहें। वन क्षेत्र में अनावश्यक प्रवेश ना करें। रात्रि के समय वन मार्ग में आना- जाना न करें और आबादी के आसपास बाघ दिखने की सूचना अपने नजदीकी वन कर्मचारी को तत्काल दें। अभी तक बाघ ने जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचाया है। वीडियो को देखकर वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया है कि इस बाघ की आयु लगभग पांच से छह वर्ष की है।