रायपुर/ STAR NEWS| 26 जनवरी 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज कई वर्षों से कार्यरत और सरकार द्वारा निजी संस्थानों द्वारा पुरस्कृत संस्था दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान से हर बार की तरह इस बार भी कुछ अलग हट कर समाज में जागरूकता लाने के लिए निजी स्कूल में किताब कॉपी साथ ही ठंड से बचने के किए गरीबों में कंबल और लोगो को चाय बिस्कुट जैसे सामग्री का वितरण किया गया|
जिसमे संस्था के सभी लोगो ने हिस्सा किया संस्था के अध्यक्ष सृजन मिश्रा ने बताया की हम निरंतर इस तरह के आयोजन करते आ रहे है साथ ही महिलाओं और बालिकाओं के किया समाज में जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है हमारे द्वारा ताकि एक सुरक्षित वातावरण बनाया जा सके जिससे महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षित महसूस हो आजादी का सही मतलब उनके लिए तब होगा साथ ही देश के सभी लोगो को और वीर अपने देश के सैनिकों को संस्था के सभी ओर से शुभ कामनाये दी।