Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़CGNEWS : जल जीवन मिशन के कार्याें में आएगी तेजी, कलेक्टर ने...

CGNEWS : जल जीवन मिशन के कार्याें में आएगी तेजी, कलेक्टर ने मांगा प्रत्येक सप्ताह प्रगति रिपोर्ट

0 जल परीक्षण अब फिल्ड टेस्ट किट से किये जाएंगे

रायपुर STARNEWS। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट स्थित कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा की। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्याें में तेजी लाई जाए। कलेक्टर ने प्रत्येक सप्ताह जल जीवन मिशन के कार्याें और प्रगति की रिपोर्ट भी मांगी है। कलेक्टर ने कहा कि मिशन का कार्य करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मिशन का कार्य तेजी के साथ किया जाए और मैदानी क्षेत्रों में कार्य पूरा होने के बाद लोगों के घर तक पानी भी पहुंचाई जाए। इससे हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने तिल्दा विकासखंड के धनसुली में पाइन लाइन कार्य पर चर्चा की। इसके अलावा मिशन के तहत 76 योजनाओं का निविदा करने, जल जीवन मिशन के तहत आंबटित राशि का भुगतान करने 119 चलित योजनाओं के समय वृद्धि समेत विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की। बैठक में जल जीवन मिशन के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 410 ग्राम पंचायतों के 477 ग्रामों में जल परीक्षण के लिए नए फिल्ड टेस्ट किट की खरीदी की जाएगी। जिससे जल का परीक्षण भी किया जा सकेगा।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments