रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। सुत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की। टीम के सदस्य सुबह वाहनों में अमरजीत भगत के बंगले पहुंचे और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। अमरजीत भगत का नाम कोयला घोटाले के आरोपियों में शामिल है। 17 जनवरी को ED ने मामले में FIR दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार IT की टीम पप्पू बंसल के खुर्सीपार भिलाई स्थित निवास पर दस्तावेजों की जांच कर रही है। इधर, आयकर विभाग की टीम ने रायपुर, भिलाई के बड़े बिल्डर और कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है। IT की टीम ने भिलाई के अजय चौहान के इंपीरियल रिसोर्ट में सुबह 5 बजे से छापा मारा है। इनकम टैक्स के 5 अफसर यहां पहुंच कर पूछताछ कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद IT विभाग की ये पहली बड़ी कार्रवाई है। अमरजीत भगत का नाम चावल घोटाले और कस्टम मिलिंग घोटाले में भी उछला है। जिसके बाद भगत के खिलाफ जांच तय मानी जा रही थी।