Saturday, July 5, 2025
Homeअपराधअंतरराज्यीय गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

अंतरराज्यीय गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। शासन के निर्देश और प्रदेश पुलिस के द्वारा बनाई गई , नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर कड़ाई से कार्यवाही के लिए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट का गठन किया गया है। लगातार प्रदेश पुलिस नशीले पदार्थों के तस्करों को मादक पदार्थों सहित गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है। लेकिन जमानत पर बाहर आने वाले कुछ दिनों बाद फिर से इसी कारोबार में संलिप्त हो जाते है। प्रदेश पुलिस लगातार अवैध रूप से शराब,गांजा, कोकिन, चरस, अफीम सहित अन्य मादक पदार्थों के तस्करों पर कार्यवाही कर रही है।

राजधानी में कल देर रात गोलबाजार थाने को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे को बेचने की तलाश में पुराने डीकेएस अस्पताल शास्त्री चौक पास खड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक योगेश कुमार कश्यप ने मय टीम के साथ आरोपी को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ की आर्थिक तरक्की में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बता दें की पुलिस ने आरोपी से 18 हजार रुपए कीमत का लगभग 04 किलोग्राम गांजा बरामद कर लिया।आरोपी के खिलाफ नारकोटिक की धारा 20बी एक्ट के तहत् अपराध दर्ज किया।

गिरफ्तार आरोपी
मिनीकेतन पटेल निवासी कपाटी थाना झारबंध जिला बरगढ़ उड़ीसा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments