अजय श्रीवास्तव /नवापारा / रायपुर। लगातार प्रदेश भर में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से हर दिन कहीं न कहीं एक ज़िन्दगी समाप्त हो जाती है। यह केवल एक ज़िन्दगी का अंत नहीं बल्कि दो परिवारों सहित सैकड़ो चेहरों की चेहरे की मुस्कान को खत्म कर जाती है। आज फिर राजधानी रायपुर जिले और गरियाबंद जिले की सीमा पर स्थित नवापारा राजिम क्षेत्र में सामने आयी है, जहां तेज रफ्तार एक हाइवा ने दोपहिया वाहन चालक को अपनी चपेट में लेकर उसे उसके परिजनों एवं दुनिया से दूर कर दिया है।
मामला है रायपुर जिले के गोबरा-नवापारा थाना क्षेत्र का है , आज दोपहर लगभग 01 बजे रेत खदान से रेत भर कर आ रहे एक हाइवा ने सड़क पर दोपहिया वाहन चालक को पीछे से ठोकर मार दी जिससे मोपेड सवार चालक हाइवा के पहियों के नीचे आ गया, बुरी तरह से दबने के कारण मोपेड चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस धटना को लेकर स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारीयों में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने हाइवा को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे।
इस बीच हाइवा का चालक मौके से भाग निकला, घनी आबादी क्षेत्र की घटना की जानकारी के बाद पुलिस थाने की टीम पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम करने भेजा जा रहा है। जानकारी अनुसार मृतक का नाम लाडू साहु उम्र 60 वर्ष बताया गया है। फिलहाल मौके पर नागरिकों ने सड़क जाम कर रखी है।
आपको बता दें कि इस मार्ग से हमेशा बड़े व्यवसायिक वाहनों का निरन्तर आना जाना लगा रहता है यह मार्ग रायपुर और धमतरी जिले के दो विकासखण्डों के पहुंच का सरल ओर कम दूरी का रास्ता है साथ ही इसी रोड पर महानदी से रेत खदानों से रेत उत्खनन का काम भी होता है। जिसके कारण हाइवा चलते हैं। आमतौर पर देखा गया है कि हाइवा चालकों द्वारा तेज रफ्तार से वाहन चलाते दिख जाते हैं। कुछ दिनों पूर्व ही इस रोड पर ट्रक की ठोकर से पिता एवं उसने दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके विरोध में पर पूरा नवापारा बंद रखा गया था।