Friday, July 4, 2025
Homeअपराधअज्ञात कारणों से लगाई फांसी

अज्ञात कारणों से लगाई फांसी

अजय श्रीवास्तव/रायपुर। आज सुबह सुबह कुछ अपने कार्य के लिए घर से निकले थे तभी किसी एक व्यक्ति ने भाठागांव स्थित ढेबर सिटी कालोनी की चार दीवारी से लगे एक पेड़ में एक युवक के शव को लटकी हुई अवस्था में देख कर खबर फैलते ही आसपास के रहवासी मौके पर जमा होने लगे। इस बीच किसी ने संबंधित थाना में इस धटना की सूचना दे दी।

सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची। प्रारंभिक जांच पड़ताल में मृतक की पहचान पास के अवधपुरी क्षेत्र के निवासी परमानंद सेन के रूप में हुई है। इस बीच मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये है। पुलिस को परिजनों ने बताया,कि मृतक कल शाम अपनी ससुराल गुढ़ियारी में हो रहे विवाह समारोह में जाकर आने का कहकर घर से बाहर निकला था। देर रात जब वह नहीं लौटा तो हमने यह सोचा कि वह वहीं ससुराल में रुक गया होगा।

यह भी पढ़ें :- स्कूलों में 33 हजार से अधिक पदों पर होगी शिक्षकों की सीधी भर्ती : मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

साथ ही परिजनों ने पुलिस को बताया कि इसके पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। लेकिन उस समय सफल नहीं हो पाया था। लेकिन कल देर रात बहरहाल टिकरापारा थाने की पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments