रायपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर रामभक्तों के बीच देश और दुनिया में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के अयोध्या न जाने को लेकर कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) का बड़ा बयान सामने आया है।
धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने कांग्रेस को राक्षस बताया। कहा- भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावें। जिन्होंने राम का ही विरोध कर दिया वो राक्षस है, राक्षस कैसे जाएँगे। भगवान के पास राक्षस जा नहीं सकते जहाँ हनुमान जी हैं।
वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में आए कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) का नाथूराम गोडसे को लेकर एक और बयान आया है। उन्होंने नाथूराम गोडसे को फिर कोटि-कोटि नमस्कार किया। कहा- रघुपति राघव राजा राम, देश बचा गए नाथूराम।
इसके बाद कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने शंकराचार्यों के अयोध्या न जाने को लेकर भी तंज कस्ते हुए कहा कि प्रत्येक चरण एक पूर्णता ही है। कदम कदम बढ़ाकर मंजिल तक पहुँच जाएंगे। एक मंदिर निर्माण होना भी हमारे लिए स्वप्न था। आशा ही नहीं थी कि राम मंदिर बनेगा। लेकिन अभी के यूपी और भारत के राजा ने बना दिया। हमारा स्वप्न साकार हो गया। पहले जगह भी तो हिंदुओं के पास नहीं थी।