कोरबा। जिले से बड़ी खबर सामने आ है । जहाँ आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से एक ही परिवार के 6 सदस्य चपेट में आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि मामला दर्री थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव झाबू में रहने वाले एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई, जब खेत में काम कर रहे परिवार के आधा दर्जन लोगों पर आकाशीय बिजली (गाज) गिरी। इस हादसे में 25 वर्षीय कोमल कुमार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। बाकी अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक कोमल कुमार की 1 महीने पहले ही शादी हुई थी। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें :- भाजपा की मोदी सरकार आदतन किसान विरोधी – दीपक बैज