Saturday, November 29, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयG-20 : दिल्ली के मौर्य होटल में ठहरेंगे अमे‎रिकी राष्ट्रप‎ति जो बाइडेन, ‎400...

G-20 : दिल्ली के मौर्य होटल में ठहरेंगे अमे‎रिकी राष्ट्रप‎ति जो बाइडेन, ‎400 कमरे कराए बुक , जानिए कहा ठहरेंगे चीनी राष्ट्रप‎ति शी जिनपिंग

नई दिल्ली । दिल्ली में इस समय जी-20 (G-20) ‎शिखर सम्मेलन को लेकर तैया‎रियां जोरों पर हैं। बता दें ‎कि 9 और 10 सितंबर को यह सम्मेलन होने जा रहा है। वहीं ‎विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली का होटल उद्योग तैयारियों में लगा हुआ है। यहां मौर्य होटल में अमे‎रिकी राष्ट्रप‎ति जो बाइडेन के लिए 400 कमरे बुक ‎किए गए हैं, जब‎कि शांगरी-ला में ऋषि सुनक तथा चीनी राष्ट्रप‎ति शी जिनपिंग के ‎लिए ताज होटल में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।

G-20 : शांगरी-ला में रुकेंगे ऋषि सुनक, चीनी राष्ट्रप‎ति शी जिनपिंग ठहरने वाले हैं ताज होटल में

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मशहूर आईटीसी मौर्य, ताज पैलेस, ताज महल, द ओबेरॉय, द लोधी, द इंपीरियल, ली मेरिडियन, शांगरी-ला इरोस, हयात रीजेंसी, लीला पैलेस, द ललित और द क्लेरिजेस सबसे प्रमुख होटलों में से हैं, जो 7 से 11 सितंबर तक लगभग पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। सितंबर के मध्य में इस हफ्ते के लिए दक्षिण दिल्ली और एयरोसिटी में भी होटल पूरी तरह से बुक हो गए हैं। सभी होटलों की टीमें आने वाले मेहमानों की शानदार खातिरदारी करने की तैयारी कर रही हैं।

एक ‎रिपोर्ट के मुता‎बिक जी-20 (G-20) समिट में हिस्सा लेने आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन केरहने के लिए 400 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं। जिनमें उनके साथ उनके अधिकारी और दूसरी हस्तियां भी रहेंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन अपने प्रतिनिधिमंडल और अन्य मेहमानों के साथ होटल के भव्य ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे। यही वजह है ‎कि पूरा आईटीसी मौर्य अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के लिए रिजर्व कर लिया गया है।

यह व्ही पढ़ें :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया – बैज

वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस बार दिल्ली के ताज होटल में ठहरने वाले हैं। जब‎कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक होटल शांगरी-ला में रुकेंगे। सुनक की यात्रा के दौरान उनकी मेजबानी के लिए होटल शांगरी-ला में तैयारियां जोरों पर हैं। उनके साथ जर्मनी के अधिकारी भी होटल में रुकेंगे। इसी तरह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने अधिकारियों के साथ दिल्ली में क्लेरिजेस होटल में ठहरेंगे।

जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज अपने दोरे के दौरान दिल्ली के इंपीरियल होटल में रुकेंगे। जब‎कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा के बंदोबस्त भी तगड़े ‎किए जा रहे हैं। यूएस सीक्रेट सर्विस ने आईटीसी मौर्य की जांच-पड़ताल का काम भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार काफिले के पहुंचने की भी तैयारी चल रही है, जो उनकी दिल्ली यात्रा के दौरान उनके साथ रहेगा।

बता दें ‎कि होटल आईटीसी मौर्य में पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा सहित कई अन्य देशों के राष्ट्रपतियों सहित कई प्रमुख नेता रुक चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments