Sunday, July 6, 2025
Homeअपराधट्रेन में गोलीबारी... RPF जवान की मौत, एक यात्री भी घायल

ट्रेन में गोलीबारी… RPF जवान की मौत, एक यात्री भी घायल

अजय श्रीवास्तव / रायपुर। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन में शनिवार सुबह छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस में गोली चलने से एक आरपीएफ जवान की मौत हो गई है, जबकि एक यात्री भी घायल हो गया है। रायपुर रेलवे स्‍टेशन में गोली चलने से हड़कंप मच गया। गौर करने वाली बात यह रही कि अचानक चली गोली सिपाही के ही सीने में लग गयी। बोगी में यात्रा कर रहे एक और यात्री मोहम्मद दानिश के पेट में भी गोली लगी है ।

रेलवे पुलिस को तत्काल इस बात की सूचना दी गई और RPF पुलिस टीम ने दोनों घायलों को तत्काल रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचाया गया है। अब तक मिली जानकारी अनुसार गंभीर अवस्था में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत की खबर आ रही है। वहीं नौरोजाबाद निवासी मोहम्मद दानिस s/o इक्तियाक आलम का इलाज जारी है।

ट्रेन जैसे ही शनिवार सुबह रायपुर स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी दौरान ट्रेन से उतरते समय स्‍लीपर के कोच नंबर दो से गोली चलने की आवाज आई। गोली आवाज सुनकर ट्रेन सहित रेलवे स्‍टेशन पर मौजूद यात्री दहशत में आ गए। साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरपीएफ आरक्षक दिनेश चंद्र ट्रेन के फर्श पर गिरा पड़ा था।

यह भी पढ़ें :- सिपाही ने खुद को मार ली गोली हुई मौत

खास बात यह देखी जा रही है कि इतने बड़े घटनाक्रम के बाद भी RPF और रेल प्रशासन रायपुर के अधिकारी कमचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। स्थानीय गंज थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी अनुसार मृत जवान का नाम दिनेश चंद्र s/o करतार सिंह उम्र -34 निवासी राजस्थान का है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments