Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़

सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़

रायपुर/अजय श्रीवास्तव/STAR NEWS| एक बार फिर नक्सलियों पर सुरक्षा बलों का दबदबा दिखा। कल दोपहर कोई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने फिर एक बार सात नक्सलियों को मुठभेड़ में देर कर दिया।  06 एवं 07. जून की दरमियानी रात्रि में नियमित चैकिंग के लिए DRG,ITBT की 45 बटालियन की संयुक्त टीम जो  जिला नारायणपुर,कोंडागांव, दंतेवाड़ा, एवं जगदलपुर जिले की सीमा पर सर्चिंग अभियान पर निकले थे। तभी ईस्ट बस्तर डिविजन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुंगेडी, गोबेल गांव से निकल रहे थे तभी 07/06/2024 के दोपहर 03 बजे के आसपास नारायणपुर जिले के थाना ओरछा क्षेत्र के थुलथुली जंगलों में सुरक्षा बलों की सर्चिंग पार्टी को देखकर उन जंगलों में अपना अस्थाई अड्डा बनकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के ऊपर अचानक फायरिंग करना शुरू कर दी, जिसके  जबाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्यवाही शुरू की थुलथुली जंगलों में बसे गांव गोबेल ओर थुलथुली के जंगलों में इस बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों की लगातार रुक रुककर कई बार मुठभेड़ हुई।

आखिर में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले वहीं सुरक्षा बलों में कुछ देर बाद सर्चिंग अभियान शुरू किया जिसमें सुरक्षा बलों को 07 वर्दीधारी नकस्लीयों के शव बरामद किये गए हैं। मृत नक्सलियों के शवों की शिनाख्तगी अभी नहीं हुई है। सुरक्षा बलों ने सभी मृत नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलीयों के घायल होने की भी सूचना है। फिलहाल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। दुखद बात यह रही कि इस मुठभेड़ में नारायणपुर DRG की 03 जवान भी घायल हो गये हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है l

वही कल हुई मुठभेड़ पर सुरक्षा ब्लॉक को मिली कामयाबी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ट्वीट किया है और उन्होंने चार जिलों की संयुक्त कार्यवाही पर मिली सफलता के लिए सुरक्षा बलों को शुभकामनाएं और बधाइयां भी दी हैं। मुख्यमंत्री साय ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा है| नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले के सीमाक्षेत्र ग्राम मुंगेडी, गोबेल में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए अंतर्जिला संयुक्त ऑपरेशन में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनके अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचके ही दम लेगी, इसके लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments