कोरबा। कोरबा जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कलमीटिकरा परिसर के ग्राम गिरारी में तीन हाथियों ने यहां ग्रामीणों की खेतों में लगे धान की रबी फसल को रौंद दिया। हाथियों के इस उत्पात से पांच ग्रामीण प्रभावित हुए हैं, जिन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। वहीं आसपास के गांव में मुनादी भी कराई जा रही है। इससे पहले गीतकुंआरी गांव में उत्पात मचाया था और वहां भी ग्रामीणों की फसल को मटियामेट कर दिया था। वहीं आसपास के गांव में मुनादी भी कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें :- अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई… 60 पौवा देशी शराब जब्त
कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में भी उत्पात जारी है। यहां मौजूद 39 हाथियों के दल में से दो हाथी झुंड से अलग होकर मातिन दाई पहाड़ पहुंच गए हैं। हाथियों ने यहां फेसिंग तार व खंभे को नुकसान पहुंचाया है।